BY: Gulz Recipe iMAGE CREDIT: Canva

लाजवाब मसाला चाय बनाने का एकदम अलग और अनोखा तरीका Masala Chai Recipe

बारिश के मौसम में अगर गरमा गरम चाय मिल जाए और वह भी मसाला चाय तो उसकी बात ही कुछ और है। चलिए देखते हैं इसे कैसे बनाएं।

सामग्री: 1 इंच का अदरक का टुकड़ा 1 दालचीनी का टुकड़ा 3 छोटी इलायची 2 से 3 लौंग 5 से 6 काली मिर्च 2 कप पानी 4 चम्मच पत्ती 5 छोटे चम्मच चीनी 2 कप दूध 10 से 12 केसर

एक इमाम दस्ते में अदरक का टुकड़ा, दालचीनी, हरी इलायची, कली मिर्च और लौंग डालकर इसे दर-दर पीस ले

एक सॉस पैन में पानी उबाले और उसमें चाय की पत्ती, कुटा हुआ मसाला और केसर डालकर 3 से 4 मिनट तक पकाएं।

अब इसमें चीनी और दूध डालकर मिक्स करें और 1 से 2 मिनट तक पाक ले।

मसाला चाय रेडी है इसे छलनी की मदद से छानकर कप में निकले और ऊपर से केसर डालकर गार्निश करें