Green Tea Hair mask: बालों को रिपेयर करने और उन्हें शाइनी, सॉफ्ट बनाने के लिए एक खास होममेड मास्क तैयार किया जा सकता है, जो पूरी तरह से natural है और केमिकल-फ्री है। यह मास्क बालों की खोई हुई चमक लौटाने में मदद करता है और मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स से बेहतर साबित होता है। खास बात यह है कि इसे घर पर कम खर्चे में बनाया जा सकता है। इस मास्क में जितने भी इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है वो सारी चीज घर पर मौजूद होती या फि आप इसे easily मार्केट से खरीद सकते है जो बालों को पोषण देने के साथ उन्हें healthy भी रखते हैं। तो चलिए इसे बनाने का और लगाने का तरीका देख लेते है।
Green Tea हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री:
ग्रीन टी: एक चम्मच (या एक सशे)
2. एलोवेरा जेल: 2-3 टेबलस्पून (आपकी बालों की लंबाई और घनत्व के अनुसार)
3. ग्लिसरीन: 2 टेबलस्पून
4. विटामिन ई कैप्सूल: 2 कैप्सूल
बालों के लिए ग्रीन टी के फायदे:
ग्रीन टी में विटामिन बी और कई दूसरे पोषक तत्व होते हैं जो बालों को हाइड्रेट और नमी देने में मदद करते हैं। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण डेंड्रफ से छुटकारा दिलाने में helpful होते हैं। ग्रीन टी सोडियम, पोटैशियम, जिंक, कॉपर, प्रोटीन, आयरन, और विटामिन बी से भरपूर होती है, जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद है।
बालों के लिए एलोवेरा जेल के फायदे :
एलोवेरा में फैटी एसिड, अमीनो एसिड और विटामिन ए, बी12, सी और ई होते हैं, जो बालों की जड़ों को स्वस्थ रखते हैं। यह बालों के oil को Control में रखता है और बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है। एलोवेरा रुखे सूखे बालों में जान डालने का काम करता है। अगर आपके बाल अक्सर ऑयली हो जाते हैं, तो एलोवेरा इसके लिए भी फायदेमंद है।
बालों के लिए ग्लिसरीन के फायदे:
ग्लिसरीन एक natural मॉइस्चराइजर है, जो बालों में नमी बनाए रखने और उन्हें ड्राई होने से बचाता है। यह बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है, साथ ही frizzy hair की problems को भी कम करती है। ड्राइनेस के लिए ग्लिसरीन एक बेहतरीन इंग्रेडिएंट है।
बालों के लिए विटामिन ई के फायदे:
विटामिन ई बालों की ग्रोथ को तेज करने और उन्हें डैमेज होने से बचाता है, यह बालों का टेक्सचर improve करता है और उन्हें लंबा और घना बनाता है।
ग्रीन टी हेयर मास्क बनाने की विधि: Green Tea hair mask
सबसे पहले एक पैन में आधा कप पानी डाले और उसे धीमी आंच पर गर्म करें।अब इसमें एक चम्मच ग्रीन टी डालें और पानी को तब तक पकाएं जब तक ग्रीन टी पानी में इन्फ्यूजन न हो जाए इसे लग भाग 5 से 7 मिनट लग जाएँगे जब पानी आधा रह जाए तब गैस बंद करें और इसे ढक कर ठंडा होने के लिए रख दें।
अब एक कटोरी में 2-3 टेबलस्पून एलोवेरा जेल डालें। बालों की लंबाई के according एलो वेरा जेल की quantity कम या ज़्यादा की जा सकती है।
अब इस जेल में 2 विटामिन ई कैप्सूल डालें और इसे अच्छे से मिक्स करें।
अब 2 टेबलस्पून ग्लिसरीन डालें और इसे भी अच्छे से मिक्स कर लें। यह बालों में नमी बनाए रखने और उन्हें मुलायम बनाने में मदद करेगा।
अब धीरे-धीरे ठंडी हुई ग्रीन टी का का पानी डालें। ध्यान रखें कि इसे ज्यादा लिक्विड नहीं बनाना है, इसलिए थोड़ा-थोड़ा करके ग्रीन टी डालें और अच्छे से मिक्स करें।
ग्रीन टी हेलर मास्क इस्तेमाल करने का तरीका: How to use Green Tea Hair mask
अब इसे लगाने का तरीके भी समझ ले जो बहुत ही आसान है इसके लिए सबसे पहले बालों को कंघी करके सुलझा लें।
2. फिर स्कैल्प से लेकर बालों की पूरी लंबाई तक इस मास्क को अच्छे से लगाएं, जैसे आप ऑयल लगाते हैं।
3. मास्क को कम से कम एक घंटा बालों में लगाए रखें। आप चाहें तो इसे रातभर भी छोड़ सकते हैं।
4. इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
एक्स्ट्रा टिप्स:
1. इस मास्क को आप हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं। यह बालों को अंदर से रिपेयर करेगा और उन्हें शाइनिंग और सॉफ्ट बनाएगा।
2. अगर आपके बाल ज्यादा फ्रिजी हैं, तो बाल धोने के बाद गीले बालों में इस मास्क की कुछ बूंदें सीरम की तरह भी लगा सकते हैं।
3. इस मास्क को स्टोर करने की जरूरत नहीं है, इसे हर बार ताजा बनाकर उपयोग करें।
ये मास्क मार्केट के महंगे मास्क का एक बेहतर और नेचुरल विकल्प है, जो बालों को पोषण, नमी और मजबूती प्रदान करता है।
इस homemade मास्क के फायदे भी जान लेते हैं,
यह मास्क बालों को धूप और धूल से होने वाले नुकसान से बचाता है।यह बालों की खोई हुई चमक वापस लाता है और उन्हें मुलायम बनाता है।
इसमें कोई केमिकल्स या प्रिजर्वेटिव्स नहीं हैं, जिससे बालों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।
बालों की लंबाई के अकॉर्डिंग इसे कस्टमाइज किया जा सकता है।
1 thought on “ऐसे करें Green Tea का इस्तेमाल बाल बनेंगे मज़बूत, सॉफ्ट और शाइनी”